1. जातिवाद , पार्टीवाद आप को बर्बाद कर रही है आप एकजुट अपना उज्वल भविष्य स्वयं बनायें
2. भ्रष्ट राजकिय सेवा अधिकारी (नागरिक) को तुरंत निलम्बित करें
3. मानवता मौलिक अधिकार , कर्तव्य नियमानुसार (कानून) सही मार्ग न्याय (संघर्ष) पर ही जीवन सफल है , एक बार की असफलता पर अग्रिम प्रयास करना ही सफलता की कुंजी है। पृथ्वी माँ है आप माँ के आँचल मे हैं , डर किस बात की , चिन्ता न करें अच्छे विचार , अच्छे संस्कार अच्छा व्यवहार करना सीखें समय पर अपना कार्य करें भविष्य में काम आयेगा (शान्ति) बनी रहेगी ।
4. नौकर हो या मालिक नियम सबके लिए एक होते हैं
5. जब आप स्वयं में किसी उचित लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप स्वयं नियमानुसार मेहनत करके सफल हो जाते हो दूसरे के सहारे नहीं ,
उदाहरण: शिक्षा प्राप्त कर उत्तीर्ण होना 100% शिक्षा आपकी स्वयं की मेहनत है , अपना भाग्य परिश्रम के बल पर स्वयं बनायें।
विधायक अपने क्षेत्र (घर) स्वयं चलाने में सक्षम है दूसरा नहीं चलाने देता (उदाहरण गार्जिन , शादी) आदि
विधायक + जनता ( वोटर ) एक हो तो शिक्षा , रोजगार , सेवा आसान है
प्रधान + पटवारी जी की उपस्थिति में विधायक द्वारा कोई भी कार्य करना आसान है एक ग्राम सभा पर अनुशासन करना 425 ग्रामों को कमाण्ड करना है (चन्दर सिंह डी॰एम॰ ,खजान सिंह एस॰डी॰एम॰)
पृथ्वी का अर्थ = भारत माता (दुर्गा) आप और हम (प्रत्येक नागरिक) अपना घर परिवार है नियम कानून के तहत अनुशासित होना, रहना अनिवार्य है ,प्रत्येक नागरिक का भविष्य उज्वल बनाएं अपनी माता की सेवा शरणागत होवें।
समस्त उत्तराखण्ड के प्रत्येक नागरिक से सलाह है कि न्याय स्तर पर भारतहित (प्रत्येक नागरिक) के अधिकार , कर्तव्य , मानवता की रक्षा के लिए निर्दलीय (निष्पक्ष , न्याय के लिए) उम्मीदवार में आगे आयें , परीक्षा में पास होने की मेहनत करें (लड़ाई लड़ें)
शर्त शिक्षा (अनुशासन) अनिवार्य
शर्त रोजगार (सबका हक मिलना) अनिवार्य
शर्त वृद्ध की सेवा (वृद्धों से आशीर्वाद लेना) अनिवार्य
ग्राम प्रधान पदाधिकरी (व्यक्ति) गाँव का से लेकर 25वर्षों से सांसद पद वाले व्यक्ति द्वारा भारत सरकार ने भ्रष्टाचार से भारत को (पार्टीबाजी , गुटबाजी , समूह के तहत) बरबाद कर दिया है अपने दिल से पूछें आओ नियम कानून (सविंधान) के तहत भारत की सुरक्षा करें व भ्रष्टाचार को खत्म करें।
स्वयं सक्षम होवें (परावलम्बी समाज मुर्दा कौम है)
खुल कर मैदान में आयें स्वतंत्र भारत में डर किस बात की आप माँ के आँचल (गोद) में है
प्रसारण
विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग
सात पट्टी लगभग 425 गांव
केन्द्र बिन्दु में स्थित
पं० आनन्दमणी दत्त जोशी
ग्राम सिरासैंण ( मठोली )
पो० सिमली कर्णप्रयाग
जनपद -चमोली ( उत्तराखण्ड )
मो. 9927289583
Comments
Post a Comment
Post se releted koi bhi savaal ap comments se puch sakte ho